प्रदेश में गुरुवार को काेराेना के एक ही दिन में रिकाॅर्ड 80 नए मरीज मिले। दो बुजुर्गों की मौत भी हुई। अब प्रदेश में कुल 463 मरीज हाे गए हैं, जबकि 8 माैतें हाे चुकी हैं। गुरुवार को जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला तथा जाेधपुर में 76 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ा।
नए 80 राेगियाें में सबसे ज्यादा 39 रोगी जयपुर में मिले हैं। इनमें से 12 रामगंज इलाके से हैं। इसके अलावा झुंझुनूं, टाेंक व झालावाड़ में 7-7, जैसलमेर में 11 (इनमें 6 ईरान से लाए हुए लोगों में से), जोधपुर में 3, बांसवाड़ा व कोटा में 2-2, भीलवाड़ा और बाड़मेर में एक-एक रोगी मिला। बाड़मेर में पहली बार कोरोना का कोई रोगी मिला है। इसी के साथ अब प्रदेश के 33 में से 24 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है। जयपुर में कुल 168 मरीज हाे गए हैं। इनमें से 127 रामगंज से हैं।
प्रदेश में पिछले आठ दिनों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। एक अप्रैल तक 120 केस आए थे, जो 9 अप्रैल तक बढ़कर 463 तक पहुंच गए। दो मार्च को पहला केस आने के बाद आंकड़ा 50 तक पहुंचने में 25 दिन लगे थे। वहीं, महज 5 दिनों के अंदर 50 से 120 तक पहुंच गया। इस बीच, राहत की खबर यह है कि भीलवाड़ा में एक दिन पहले तक के सभी 25 पाॅजिटिव रोगी ठीक हाे चुके हैं। भीलवाड़ा में बुधवार रात यानी 8 अप्रैल तक कुल 27 कोरोना पाॅजिटिव रोगी थे। इनमें से दो की मौत पहले ही हो गई थी। यहां नए मरीज बढ़ने की रफ्तार भी बहुत धीमी है।
खाैफ : जयपुर में 11 अलग-अलग इलाकाें में मिले नए रोगी
जयपुर में गुरुवार काे 39 नए राेगी रामगंज सहित 11 अलग-अलग इलाकाें में मिले। रामगंज में 12, नीलगढ़ पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, सुभाष चौक में 2 और माणक चौक थाना, सुहारों का मोहल्ला, थोरा नाला, राजापार्क, नाहरी का नाका, अमृतपुरी घाटगेट में एक-एक मरीज मिला।