रामगंज में 65 साल की महिला ने तोड़ा दम, उधर नाहरगढ़ मोड़ के क्वारैंटाइन युवक की लापरवाही से 12 और लोगों में फैला संक्रमण

 जयपुर में कोरोना बेलगाम हो चुका है। परकोटे से बाहर 10 इलाकों में इसका फैलाव शुरू हो गया है। गुरुवार को 39 नए केस सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग और सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। पिछले 5 दिन में जयपुर में 115 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनकी कुल संख्या 170 (इटली दंपती भी शामिल) हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह कि 39 में से 12 पॉजिटिव केस एक ही जगह के हैं।


तीन दिन पहले नाहरगढ़ मोड़ पर एक संदिग्ध को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारैंटाइन किया था। लापरवाही देखिए, यह व्यक्ति घर में नहीं रुका, बल्कि लोगों से भी मिलता रहा। ऐसे में उससे मिलने वाले सभी संक्रमित हो गए। अब पूरे क्षेत्र और इनसे मिले लोगों को खतरा हो गया है। विभाग पूरे इलाके के लोगों की स्क्रीनिंग करेगा। विभाग ने भी इसकी मॉनिटरिंग नहीं की।


एक दिन पहले एसएमएस में हुई थी भर्ती महिला
इसी बीच रामगंज में 4 दिन के भीतर एक और कोराेना पीड़ित की मौत हो गई। एक दिन पहले एसएमएस अस्पताल में भर्ती 65 साल की वृद्धा ने गुरुवार शाम 5 बजे दम तोड़ दिया। उन्हें निमोनिया भी था और सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हुई। इससे पहले 5 अप्रैल को रहमानी मस्जिद निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जयपुर में अब दो मौतें हुई हैं।



सैंपिलिंग बढ़ी तो पॉजिटिव केस भी बढ़ गए
नहारी का नाका शास्त्री नगर, जगन्नाथ शाह का रास्ता, रामचंद्र जी की चौकी, सूरजपोल, शास्त्री नगर, खो-नागोरियान व रामगंज में भी केस मिल रहे हैं। अमृतपुरी, एमडी रोड, नील गरों का मोहल्ला और भट्टा बस्ती से दो दिन में 1300 सैंपल लिए जा चुके हैं। अगले दिनों में भी यह सिलसिला चलेगा। 


अब खो-नागोरियान और शास्त्री नगर में भी कर्फ्यू 
भट्टा बस्ती, लालकोठी व आदर्श नगर के बाद गुरुवार को खो नागोरियान व शास्त्री नगर में एक-एक किमी तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाकी प्रभावित क्षेत्रों में शुक्रवार काे कर्फ्यू लगेगा।


इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव


नीलगढ़ पुरानी बस्ती    11
पतंग बाजार     7
सुभाष चाैक     2
रामगंज    12
मानक चौक थाना    1
सुहारों का मोहल्ला    1
थोरा नलास    1
राजापार्क1
नहारी का नाका     1
घाटगेट     1
नवी मुंबई निवासी    1


एक ही जगह के केस मिलने पर टीमें भेज दी हैं। स्क्रीनिंग, सर्वे और सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं और कल भी लिए जाएंगे।  - डॉ. नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ, जयपुर