सीएम गहलोत ने किया ऐलान- अभी नहीं देनी होगी 3 माह की स्कूल फीस, 10वीं-12वीं को छोड़कर बाकी छात्र प्रमोट होंगे, मास्क लगाना जरूरी

मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने 3 बड़े ऐलान किए। पहला- लाॅकडाउन जारी रहने तक प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों से तीन माह की अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे। दूसरा- 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी स्कूली विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा। तीसरा- अब प्रदेश में मास्क लगाना अनिवार्य होगा।


गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लाॅकडाउन के दौरान स्कूलों, काॅलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा के दाैरान गहलाेत ने ये निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जा सकता है। हालांकि, ये भी कहा कि स्कूलों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश नहीं होगा। गहलोत ने निर्देश दिए कि स्कूलों और काॅलेजों में यथासंभव ऑनलाइन लेक्चर तथा ई-लर्निंग की व्यवस्था की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे। 


परीक्षा शेड्यूल व शैक्षणिक सत्र के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित, सभी कक्षाओं की किताबें ऑनलाइन
कांफ्रेंस में राजस्थान तकनीकी विवि से संबद्ध संस्थानों में लाॅकडाउन के बाद 8वें सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने का भी निर्णय लिया गया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के शेड्यूल के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई है, जो लाॅकडाउन हटने के बाद परीक्षाओं और शैक्षणिक सत्र के संचालन के बारे में सुझाव देगी। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि सभी किताबें ऑनलाइन हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि तकनीकी संस्थानों में मिड सेमेस्टर परीक्षाएं आनलाइन पूरी कराई जा चुकी हैं। विद्यार्थियों को ई-कन्टेन्ट उपलब्ध करवाने के लिए एक यू-ट्यूब चैनल तैयार किया गया है।